जल्द शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा
दून। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार चारों धामों के कपाट खुलते ही रोक लग गई थी। लेकिन अब प्रदेश में लगातार गिरते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चारधाम की यात्रा को एक बार फिर शुरू किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए चारधाम यात्रा को कुछ चुनिंदा जिलों के लिए खोला जा सकता है, जहां कोविड संबंधी हालात बेहतर पाए जाएंगे। इससे पहले इस साल श्रद्धालुओं के इस यात्रा को रोक दिया गया था और केवल पुजारियों को पूजा अर्चना संबंधी गतिविधियां कर पाने की अनुमति दी गई थी।
गढ़वाल के आयुक्त के साथ ही चार धाम देवस्थानम बोर्ड के चेयरमैन रविनाथ रमन के हवाले से टीएनआईई की खबर में कहा गया कि
महामारी संबंधी स्थितियों पर नजर रखी जा रही है और जून के दूसरे हफ्ते में बोर्ड की बैठक के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा कि यात्रा शुरू की जाए या नहीं। ‘ उन्होंने कहा कि हम जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं, बल्कि क्या हो सकता है, यह देख रहे हैं। ’
रविनाथ रमन के अनुसार कोरोना संबंधी स्थितियों को देखते हुए हो सकता है कि धाम जिस जिले में स्थित है, वहां के लोगों के लिए ही यात्रा की अनुमति दी जा सके या फिर उस तीर्थ से लगे गांवों के श्रद्धालुओं को लेकिन यह सब तब ही तय होगा जब विश्वास हो कि संक्रमण कम हो रहा है।