चमोली जिला पंचायत रजनी भंडारी व उनके पति को दस्ती नोटिस
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भंडारी, उनके पति राजेन्द्र भंडारी व एक अन्य व्यक्ति देवी प्रसाद को दस्ती नोटिस जारी किया है।
हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश जारी करते हुए 2 दिसम्बर का समय दिया है।
चमोली निवासी योगेंद्र प्रसाद सेमवाल की एक याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने यह नोटिस जारी किया है।
याचिकाकर्ता ने रजनी भंडारी व उसके पति राजेन्द्र भंडारी पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। इसमें चुनाव को प्रभावित करने के लिए जिपं सदस्यों को कई तरह के प्रलोभन देने के आरोप लगाए हैं। वहीं याचिकाकर्ता का कहना है कि इस मामले में एक शिकायत जिला अधिकारी को दी गई। उन्होंने पुलिस को जांच के निर्देश दिए लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। याचिकाकर्ता ने रजनी भंडारी पर नंदादेवी राजजात में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए रजनी भण्डारी की जिपं अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को निरस्त करने की मांग की है।