क्या बिना लक्षण वाले शख्स से भी कोरोना फैल सकता है?

कोविड-19 ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है। जैसे जैसे कोरोना वाइरस अपने पैर पसार रहा है उसको लेकर जिज्ञासा भी बढ़ रही है।

कोरोना को लेकर ऐसे मामले सामने आ रहे है जिसमें व्यक्ति में कोरोना वाइसर के कोई लक्षण नहीं है, फिर भी वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस तरह के लोगों के संपर्क में आने से भी कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है?

नए कोरोना वायरस की वजह से होने वाली बीमारी की चपेट में भारत पर भी आ चुका है और कुल मरीजों के मामले में यह टॉप-20 देशों में शामिल हो चुका है।

कोविड-19 सांस से जुड़ी ड्रॉप्स यानी बूंदों से होता है, जो अकसर खांसते या छींकते समय निकलती है या ऐसे शख्स को बुखार या थकान जैसी शिकायत होती है। कोरोना वायरस के कई मरीजों में सिर्फ हल्के-फुल्के लक्षण ही नजर आते हैं।

विश्व-स्वास्थ संगठन के अनुसार, यह शुरुआत स्टेज के दौरान होता है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि हल्के लक्षण या लक्षण न नजर आने वाले व्यक्ति से भी कोरोना हो सकता है। यदि को व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है और वह अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहा है, तो भी वे बाकी लोगों को संक्रमित कर सकता है।

इस बात की पुष्टि करती हुई कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं कि बिना लक्षण वाले व्यक्ति की संपर्क में आने से भी कोरोना हो सकता है। हालांकि, यह कह पाना कठिन है कितनी दफा हुआ है। विश्व स्वास्थ संगठन इस विषय पर शोध कर रहा है और जल्द की इस पर पुख्ता जानकारी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *