स्कूल खोलने का निर्णय होगा कैबिनेट में : शिक्षा मंत्री
दून। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से बन्द हुये स्कूलों को पुनः एक बार खोलने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल संचालकों से आज वर्चुअल संवाद किया। इस वर्चुअल संवाद में अधिकांश शिक्षकों और अभिभावकों ने सहमति जताई है। हालांकि शिक्षा मंत्री स्कूल खोलने का फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिए जाने की बात कही है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने राजीव गांधी नवोदय विघालय में बने वर्चुअल क्लास रूम स्टूडियो से शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया। वर्चुअल संवाद से जुड़े शिक्षकों और अभिभावकों में से अधिकांश ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई है।
इस संवाद के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत में कई सुझाव मिले हैं। दसवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए अभिभावक और शिक्षक तैयार हैं। इन सभी सुझावों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को अपनी तैयारियों पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। साथ ही जिलाधिकारियों से भी स्कूलों को खोलने के लिए स्कूल संचालकों और अभिभावकों से वार्ता कर रिपोर्ट भेजने को कहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन सभी सुझावों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और उसके बाद स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला होगा।