बुलंदशहर में हिंसा: लोगों ने थाने में लगाईं आग
UK Dinmaan
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आज सुबह गोकशी के बाद मचे बवाल में इंस्पेक्टर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में अवैध स्लॉटर हाउस को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के सयाना थाना क्षेत्र में घायल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई जबकि एक कॉन्स्टेबल बुरी तरह जख्मी है। हिंसा सोमवार सुबह तब शुरू हुई जब गांव में 25 पशुओं के शव मिले। लोगों का आरोप था ये गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने गोकशी की है। इसके बाद वहां तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। हालात तब बेकाबू हो गए जब भीड़ ने पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर दिया पुलिस चौकी को आग लगा दी और गाड़ियों में आगजनी की। वहीं एक वीडियो फुटेज की भी बात सामने आ रही है जो हिंसा का कारण हो सकता है।
जिले में स्थिति तनावपूर्ण है। उपद्रवियों ने बुलंदशहर के थाने में पथराव करके आग लगा दी और आस पास के इलाके में खड़ी गाड़ियों को भी फूंक दिया।
इस दौरान लोग हिंसा पर उतारू हो गए। बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे लोग बेकाबू हो गए। बताया जा रहा कि गांव में एक हजार से ज्यादा लोक इकट्ठे हो गए। पास में ही दूसरे समुदाय का एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है।