बीआरओ ने पूूरा किया ऋषिकेश धारसू मार्ग पर 440 मीटर लम्बी सुरंग का काम
UK Dinmaan
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस मोड के माध्यम से चारधाम परियोजन के तहत चंबा सुरंग की सफलता के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ऋषिकेश-धरासू सड़क राजमार्ग (एनएच 94) पर व्यस्त चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग खोदकर इस प्रमुख मील का पत्थर हासिल किया। सुरंग का निर्माण एक चुनौतीपूर्ण कार्य था।
इस अवसर पर बोलते हुए, मंत्री ने कहा, उत्तराखंड में ऋषिकेश-धरासू-गंगोत्री सड़क की सामाजिक आर्थिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा, इस सुरंग के खुलने से चंबा शहर में भीड़भाड़ कम हो जाएगी और एक किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और कस्बे से तीस मिनट पहले की तुलना में केवल दस मिनट लगेंगे।
गडकरी ने कुछ कठिन क्षेत्रों में काम करने और महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए बीआरओ की सराहना की।
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा, बीआरओ ने जनवरी 2019 में इस सुरंग के उत्तर पोर्टल पर काम शुरू कर दिया था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण स्थानीय लोगों के कड़े प्रतिरोध के कारण अक्टूबर 2019 के बाद ही दक्षिण पोर्टल पर काम शुरू किया जा सका।
बीआरओ प्रतिष्ठित चारधाम परियोजना में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है और इस सुरंग की सफलता टीम शिवालिक ने हासिल की है। इसके निर्माण में नवीनतम ऑस्ट्रेलियाई प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है।