बीजेपी की सुझाव बैठक में खींचतान सामने आई
UK Dinmaan
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने भाजपा पार्टी के लीडरशिप बैठक में भारतीय जनता पार्टी की खिंचतान सामने आ ही गई। जैसे पहले से ही आंशका थी। अमित शाह सभी नेताओं से सुझाव मांग रहे थे लेकिन उसके सामने ही उत्तराखण्ड के पार्टी नेतृत्व को उनके असहज कर दिया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पहले अमित शाह के सामने सुझाव रखा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना किया जाय। सुझाव देते देते महाराज जी ने अमित शाह के सामने हरिद्वार की बात रखी। जिसने सबको असहज कर दिया। उन्होंने शाह के सामने हरिद्वार में उनके प्रेम नगर आश्रम की दीवार गिराने जाने व
आश्रम के आगे नगर निगम द्वारा कूड़ा डाले जाने का मामला रखा। अमित शाह ने महाराज की इस शिकायत को सुना लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
वहीं दूसरी ओर देहरादून के मेयर व विधायक विनोद चमोली ने अमित शाह के सामने मोथरावाला में खुले शराब ठेकों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में शराब के ठेके खोले जाने का जनता विरोध कर रही है उन इलाकों में ठेके नहीं खोले जाने चाहिए। बता दें कि पिछले दिनों विनोद चमोली ने अपने इलाके में खुले एक शराब ठेके का जमकर विरोध किया था। इस मुद्दे पर उनकी प्रदेश के मुखिया त्रिवेन्द्र रावत केसाथ तीखी बहस भी हुई थी। उन्होंने ठेकों के विरोध कर रहे ग्रामीण पर लगे मुकदमा वापस लेेने की मांग की।