राज्यसभा की सीट के लिए भाजपा ने आलाकमान को भेजे पांच नाम
उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीट हैं। 25 नवंबर को राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है, उस सीट से फिलहाल कांग्रेस के नेता और एक्टर राजबब्बर सांसद हैं। वहीं 27 अक्टूबर को नामांकन की आखिर तारीक है। विधानसभा में बहुमत को देखते हुए यह तय है कि इस बार भाजपा का ही उम्मीदवार राज्यसभा जाएगा। जिस कारण कल तक बीजेपी के अंदर खाने चर्चाएं अलग-अलग नामों की हो रही थी और इस बात को लेकर कड़ी मशक्त की जा रही थी कि राज्यसभा भेजा जाने वाळा उम्मीदवार राज्य का ही हो क्योंकि कांग्रेसी सांसद राजबब्बर अपने कार्यकाल में कभी भी उत्तराखंड में सक्रिय दिखाई नहीं दिये।
बीजेपी के अंदर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, नरेेेश बंसल, व शौर्य डोभाल के नाम के अलावा सुरेश भट्ट, कैलाश विजयवर्गीय तो श्याम जाजू के नाम की भी चर्चा जोरों पर थी।
भाजपा ने आज सभीअटकलों पर विराम लगाते हुये हाईकमान को पांच नाम विजय बहुगुणा, महेंद्र पांडेय, अनिल गोयल, बलराज पासी, नरेश बंसल भेजे है। ऐसे में यह तो यह है कि अलगा राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड का ही होगा। ऐसे में धड़कने उम्मीदवारों की तेज हो गई है। बस देखना यह है कि उत्तराखण्ड से अगला राज्य सभा सांसद कौन होगा?