उत्तराखंड में चुनाव से पहले युवाओं को साधने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने खेला नया दांव

दून। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने युवाओं और पूर्व सैनिकों को लेकर बड़ा दांव खेला है। हरीश रावत ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर हर साल 10 हजार नए पद सृजित करने का वादा किया है। साथ ही हरीश रावत ने कहा कि युवा मांगे रोजगार अभियान के तहत मिस कॉल कर अब तक 1.5 लाख लोग जुड़ चुके है। वहीं पूर्व सैनिकों को बड़े स्तर पर सम्मान देने का कार्यक्रम पूरे जोर शोर से जारी है। हरीश रावत लगातार युवाओं और सैनिकों को साधने में जुटे हैं।

अपने ट्विटर पर हरीश रावत प्रदेश के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कह रहे है कि भाई-बहन आप मेरे मिस कॉल नम्बर 9783370801 से जुड़े। मिस कॉल नम्बर मेरी उस उद्घोषणा और भविष्य की प्रतिज्ञा का नम्बर है। जिसके जरिए आप कल मुझसे सवाल कर सके कि मैंने जो कुछ कहा था, आपके रोजगार को लेकर सरकारी पदों को भरने को लेकर, नये पद सृजन करने को लेकर उनको मैं कहा तक पूरा कर रहा हूं। इस मिस कॉल नम्बर के आइने में आप मेरी परफॉमेंश का आकलन सकते है।

हरीश रावत ने कहा कि मिस कॉल नंबर युवा मांगे रोजगार को लेकर जारी किया, लगभग (1,50,000) डेढ़ लाख के करीब लोग उससे जुड़ चुके हैं। मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार रोजगार, स्वरोजगार और बेरोजगारी-भत्ते, तीनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देगी। आपके चेहरे में मुस्कान आये उसके लिए हम अपनी पूरी शक्ति को समर्पित करेंगे। मेरा रिकॉर्ड, रोजगार के विषय में अन्य पार्टियों और मुख्यमंत्रियों से अच्छा रहा है। मैंने आपदा काल में भी 32000 लोगों को सरकारी नौकरी में अवसर दिया और 18000 अतिरिक्त पदों के लिए अधियाचन जारी किया, आगे भी इस परंपरा को जारी रखेंगे, युवा मांगे रोजगार अभियान के साथ जुड़ें और हमारे मिस कॉल नंबर- 9783370801 पर जरूर एक बार मिस कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *