आयुष्मान भारत कार्ड से मुफ्त में करा सकेंगे कोरोना जांच: सुप्रीम कोर्ट
UK Dinmaan
आयुष्मान भारत कार्ड से अब कोरोना की जांच मुफ्त में करा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि इसे कैसे अमल में लाया जाए। मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना संक्रमण के चलते 35 लोगों की मौत हुई है।