एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन टीके का ट्रायल रुका

कोरोना की टीका बनाने के मामले में अग्रणी माने जाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपने अंतिम चरण के वैक्सीन ट्रायल पर विराम लगा दिया है। इस खबर के बाद भारत में ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का ट्रायल कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ने भी इसका ट्रायल रोक दिया है।

एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन ट्रायल को मानव परीक्षण में शामिल एक स्वयंसेवक के बीमार पड़ने के बाद रोक दिया गया है। वहीं एस्ट्राजेनेका ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह एक रूटीन रुकावट है क्योंकि परीक्षण में शामिल शख्स की बीमारी के बारे में अभी तक ज्यादा कुछ पता नहीं चला है। कंपनी ने कहा, ‘इसकी अच्छे समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही ट्रायल फिर से शुरू होगा।’

एक रिपोर्ट के कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में भाग लेने वाले एक स्वयंसेवक में वैक्सीन के प्रति संदिग्ध गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इसके बाद कोरोना वैक्सीन के अंतिम फेज के ट्रायल पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ दवा विकसित करने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका कोविड19 वैक्सीन बनाने की वैश्विक दौड़ में सबसे आगे है।

एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने कहा कि मानक समीक्षा प्रक्रिया ने सुरक्षा डाटा की समीक्षा करने की अनुमति देने के लिए वैक्सीन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। इस स्टडी में कई जगहों पर एस्ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के रिसर्चर द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड19 वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है। इसमें ब्रिटेन में किया जा रहा वैक्सीन ट्रायल भी शामिल है, जहां वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव रिपोर्ट किए गए हैं।

कोरोना मरीज के बीमार होने का मामला किस तरह का था और वैक्सीन की प्रतिकूल प्रतिक्रिया कब देखने को मिली, इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि जिन प्रतिभागियों पर एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया गया है, वे जल्द ठीक हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *