नाराज बीजेपी विधायक काऊ ने दिल्ली में दी दस्तक

दून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। रायपुर से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ की दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात के बाद उत्तराखंड की सियासी गलियारों में चर्चांए तेज हो गई है। बता दें कि शनिवार को बीजेपी विधायक का कैबिनेट मंत्री के सामने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हुए विवाद का वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद पार्टी ने इस पूरे प्रकरण की जांच बैठाई है। अब विधायक ने दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने की बात की है।

उत्तराखंड बीजेपी के विधायक उमेश शर्मा काऊ का अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में हुए विवाद का मामला दिल्ली हाईकमान तक पहुंच गया है। विधायक ने खुद दिल्ली पहुंचकर पूरे प्रकरण और दूसरे मामलों की शिकायत को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय संगठन और केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है। विधायक उमेश शर्मा काऊ कहना है कि वे दिल्ली में अपने केन्द्रीय नेतृत्व से मिलकर अपनी पीड़ा और दूसरी बातों को भी रख रहे हैं।

उत्तराखंड बीजेपी में चुनाव से पहले गुटबाजी और खेमेबाजी खुलकर सामने आ गई है। आए दिन विधायकों और दूसरे कार्यकर्ताओं के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। सबसे बड़ा मुद्दा रायपुर से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ का सामने आया, जब विधायक ने सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के सामने जमकर बवाल काटा। विधायक ने मंत्री को तक चेतावनी दे दी कि अगर उनके विरोधी खेमे के कार्यकर्ता कार्यक्रम में रहे तो वे कार्यक्रम में शामिल ही नहीं होंगे। यह वीडियो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुका है।

बीजेपी ने भी आनन फानन में मामले की जांच बैठा दी। जांच शुरू होने से पहले ही नाराज विधायक हाईकमान तक अपनी बात रखने दिल्ली पहुंच गए। विधायक ने क्षेत्र के कुछ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

बता दें कि विधायक उमेश शर्मा काऊ पहले कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे, इसके बाद 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने। ऐसे में विधायक की नाराजगी शांत कराना बीजेपी के लिए आसान नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *