नहीं बना पाये शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की उम्मीदें का उत्तराखण्ड: हरक
UK Dinmaan
देहरादून: नौ नवंबर को उत्तराखण्ड अपने सत्तर वर्ष पूरे करने जा रहा है, लेकिन काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत राज्य के विकास से बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं। डॉ. रावत का व्यक्तिगत रूप से मानना है कि शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की जो उम्मीदें थीं, उन पर हम खरा नहीं उतर पाए।
विधानसभा भवन में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की इस स्थिति के लिए दोनों पार्टी की सरकारे व सभी नेता जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पलायन का बड़ा सवाल अभी भी हमारे सामने खड़ा है यदि उत्तराखण्ड बनते ही हालत पर काबू पाया जाता हो हालत सुधरते तो आज यह स्थिति नहीं होते।
किशोर उपाध्याय के सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी पर दिये बयान पर हरक सिंह ने कहा कि खण्डूडी सक्षम मुख्यमंत्री थे।