अलकनंदा नदी में समाया युवक, वीडियो बनाते रहे लोग

UK Dinmaan

गढ़वालः उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण प्रदेश में जो लगातार हादसे हो रहे हैं। श्रीनगर से लगभग आठ किलोमीटर दूर फरासू में एक युवक मोटर साइकिल सहित अलकनंदा नदी में समा गई। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर-बद्रीनाथ हाईवे पर फरासू के नजदीक भूस्खलन के कारण ऊपर से सड़क पर मलबा आने से रोड़ ब्लॉक हो गया था। जिस कारण लोग हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे थे। वहीं एक युवक जिसकी उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है भी अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर उसके सहारे खड़ा था।

इसी दौरान अचानक सड़क का पुस्ता टूट जाने से वह बाइक के साथ नीचे लुढ़ककर अलकनंदा नदी में जा गिरा। युवक कौन था और कहाँ का रहने वाला था इसका अभी पता नहीं चल पा रहा है।

घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियों में युवक नदी किनारे एक पत्थर को पकड़कर स्वयं को बचाने का प्रयास कर रहा है।

जबकि ऊपर से पत्थर गिरते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अचानक पानी की तेज लहर आने से पत्थर व युवक दोनों गहरे पानी में समा गए। वहां मौजूद कुछ लोग इस हादसे का वीडियो बनाते रहे परन्तु कोई भी उस युवक की मदद के लिए नहीं गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के उपर एक तरफ भूस्खलन की मिट्टी पत्थर गिर रहे हैं तो दूसरी तरफ नदी के बहाव में उसकी जान खतरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *