उत्तराखण्ड में हुआ करीब 58 फ़ीसदी मतदान
शुरुआती घंटों में लगभग सभी जिलों के बूथों पर वोटरों की लम्बी लाइनें। दोपहर होते-होते पोलिंग स्टेशन खाली हो गए।
उत्तराखण्ड की सभी पांच सीटों पर हुए मतदान के बाद पोल प्रतिशत को लेकर बहुत उत्साहजनक नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं। पिछली लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम वोटिंग होने आशंका गहरा गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग ख़त्म होने तक पूरे प्रदेश में लगभग 58 फीसदी मतदान हुआ है। पिछली बार यानि कि 2014 में राज्य में 62 फ़ीसदी मतदान हुआ था।
शाम पांच बजे तक टिहरी सीट पर 55 फीसदी, पौड़ी सीट पर 50 फीसदी, अल्मोड़ा में 49, नैनीताल में 66 और हरिद्वार में 66 फीसदी वोटिंग की सूचना चुनाव आयोग ने दी है।
दुर्गम इलाके, जहां मोबाइल फोन की कनेक्टिविटी नहीं है वहां हुई वोटिंग का प्रतिशत इसमें जुड़ा नहीं है। लिहाजा अंतिम आंकड़ा आने के बाद वोट प्रतिशत में थोड़ा इज़ाफ़ा संभव है। हालांकि इस बात की संभावना बेहद कम है कि इस बार का वोट प्रतिशत 2014 के चुनाव को पार कर जाए।