आप ‘कागज फाड़ सकते हो, मंत्रालय की फाइल में आग लगा सकते हो पर बयान कैसे डिलीट करोगे : संजय राउत
UK Dinmaan
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना में सरकार बनाने को लेकर एक बार तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। शिव सेना भाजपा पर लगातार हमलावार हो रही है। शिवसेना के संजय राउत ने बीजेपी पर भड़कते हुए कहा है कि वे (बीजेपी वाले) कागज फाड़ सकते हैं। मंत्रालय में रखी फाइलों में आग लगवा सकते हैं, पर बयान कैसे डिलीट कर पाएंगे?
राउत ने एनडीटीवी से बातचीत में अभी 50-50 के वादे पर बीजेपी से “राजनीतिक पहल शुरू नहीं हुई है। भाजपा और हमारे पास पास आंकड़े हैं और दोनों ही आंकड़े-आंकड़े खेल रहे हैं।”
नीचे लिंक पर क्लिक करें देंखे वीडियो
https://twitter.com/i/broadcasts/1kvKpRqQnLPJE
उन्होनें कहा कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की “मांग क्यों नहीं होनी चाहिए? और क्या बीजेपी क्या तय करेगी कि हम छोड़ दें। उनका करार है हमारे साथ। उन्हें समझना चाहिए कि आम चुनाव से पहले जो जुबान दी है। मीडिया के सामने, वह रिकॉर्ड तो आप डिलीट नहीं कर सकते। आप कागज फाड़ सकते हैं। फाइलें गायब कर सकते हैं। मंत्रालय में आग लगा सकते हैं। बीच में लगवाई भी थी रिकॉर्ड खत्म करने के लिए। पर मीडिया के सामने जो बात तय हुई है कि 50-50 का वादा। सत्ता के बंटवारे पर। वह आप कैसे डिलीट करेंगे?”
राउत ने कहा, “बीजेपी हमेशा राम नाम का जप करती है। राम का मतलब है सत्य। आप राम मंदिर बनाने जा रहे हैं। राम तो सत्य वचनी थे, तो आप सत्य बताएं और सच बोलें।” अंत में यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? उन्होंने साफ किया कि यह बात पार्टी में सिर्फ चीफ उद्धव ठाकरे तय करेंगे।