सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी बेरोजगारी की समस्या को दूर करेंगी: कर्नल कोठियाल
दून। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा लगातार जारी है। रोजगार गारंटी यात्रा छठे दिन सोमेश्वर विधानसभा पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने इस यात्रा का स्वागत करते हुए कर्नल कोठियाल का अभिनंदन किया। सोमेश्वर पहुंची इस यात्रा की शुरुआत कर्नल कोठियाल ने कौसानी से की, जहां उन्होंने स्थानीय युवाओं से रोजगार के मुद्दों पर चर्चा की, और उन्हें जानकारी दी कि,सरकार बनते ही आप पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कैसे रोजगार मुहैया कराएगी। उन्होंने युवाओं को विश्वाश दिलाया कि, आप पार्टी की सरकार बनते ही बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जायेगा।
इसके बाद वो गांधी आश्रम पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अनाशक्ति आश्रम में म्यूजियम का निरीक्षण किया, जिसमें मौजूद गांधीजी के जीवन से जुडी कई जानकारियां कर्नल कोठियाल को मिली। कर्नल कोठियाल चनोदा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक भी पहुंचे जहां उन्होंने सभी वीर सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कौसानी रोड से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत हुई और ताकुल में जाकर ये यात्रा संपन्न हुई, इस दौरान जनता ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। जनता अपने भावी मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए घर के बाहर इंतजार करती दिखी। कर्नल कोठियाल ने जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उसके बाद कर्नल कोठियाल ने रामलीला मैदान पहुंचने से पहले सोमेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद रोजगार गारंटी यात्रा का काफिला सोमेश्वर, ताकुला स्थित रामलीला मैदान पहुंचा। जहां पहले से मौजूद सैकड़ो समर्थकों ने कर्नल कोठियाल का फूल मालाओं से स्वागत किया।
रामलीला मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप सभी को जय हिंद। आज सुबह से अलग ही ऊर्जा महसूस हो रही है। उत्तराखंड, जहां से सेना की कुमाऊं व गढ़वाल की दो रेजीमेंट निकलती हैं। ऐसी भूमि के युवाओं से कौसानी में बातचीत का अवसर प्राप्त हुआ जो काफी अच्छा रहा। उन्होंने यहां के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड का 17 साल का युवा भले ही बोलने में शर्माता हो लेकिन जब वो फौज में भर्ती होकर सरहद पर जाता है तो वही युवा दुश्मन के दांत खट्टे कर देता है। उन्होंने आगे कहा कि, मेरे अंदर नेताओं के लक्षण नहीं हैं। मुझे नेताओ जैसे हाथ जोड़ना तक नही आता, लेकिन मैं अच्छी तरह जानता हूं कि विपरीत हालातों में निर्णय कैसे लिए जाते हैं।