आखिरकार गुलदार आया कब्जे में

UK Dinmaan

देहरादून धनी आबादी वाले केवल विहार में नवम्बर से लगातार सक्रिय गुलदार आखिरकार वन विभाग के कब्जे में आ ही गया। ट्रैंकुलाइजिंग गन के बाद अर्धबेहोशी की हालत में गुलदार को डील के पास एक घर के आंगन से फंदे में कैद किया गया।

बधुवार सुमित कुमार नाम के युवक ने प्रातः साढ़े पांच बजे जैसे ही कमरे से लगे बाथरूम की लाइट जलाई तो सामने गुलदार को देखकर उसके होश उड़ गये। लेकिन गुलदार उसके हाथ में पंजा मार कर भाग गया। जानकारी पाते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई किन्तु गुलदार का कहीं पता नहीं चल पाया। दोपहर कहीं सूचना मिली कि गुलदार डील के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट में चुपा है। वीडियों फुटेज में गुलदार नजर आया तो वन प्रभाग की टीम ने रेक्स्यू आॅपरेशन शुरू किया और टैंªगुलाइजिंग गन से गुलदार को निशाना लगाया। गुलदार निशाना लगने के बाद भी आसपास के घरों की तरफ भागने में सफल हो गया। आसपास के कुछ घरों को छोड़कर गुलदार फिर एक घर के आंगन में दिखा तो टीम ने उस पर जाल फेंका। ट्रैंकुलाइजिंग गन की दवा तब तक असर दिखाने लगी और गुलदार की चाल लड़खड़ाने लगी थंी। अर्धबेहोशी की हालत में निढाल हो चुके गुलदार को करीब तीन बजे वन विभाग की टीम ने जाल डालकर गुलदार को काबू कर लिया। गुलदार के पकडे जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

फिलहाल गुलदार को मालसी स्थित जू के रेस्क्यू सेंटर में राजाजी टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *