अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्रों के परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगी सरकार
दून। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 10वीं व 12वीं की बोर्ड कक्षाओं के हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देने की तैयारी है। इन छात्र-छात्राओं को सीबीएसई से तय परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के शुल्क का भुगतान प्रदेश सरकार करेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभाग को दिए हैं।
राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को पंजीकरण शुल्क में राहत देने का निर्णय सरकार ले चुकी है। नौवीं कक्षा में प्रति छात्र बतौर पंजीकरण शुल्क 300 रुपये सीबीएसई लेती है। यह शुल्क विद्यार्थियों से नहीं लिया जाएगा। इसके लिए अनुपूरक बजट में 57 लाख रुपये की धनराशि का बंदोबस्त किया जा चुका है। राज्य के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई गई है। अंग्रेजी माध्यम समेत द्विभाषा माध्यम से संचालित हो रहे इन विद्यालयों में दाखिलों को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
सीबीएसई की ओर से परीक्षा शुल्क भी उत्तराखंड बोर्ड की तुलना में काफी ज्यादा है। दसवीं कक्षा में यह शुल्क 1800 रुपये प्रति छात्र है। इसमें पांच नियमित और एक वैकल्पिक विषय का शुल्क शामिल है। वहीं 12वीं के लिए परीक्षा शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है। वैकल्पिक विषय के साथ यह शुल्क 2400 रुपये हो जाता है। इसके अतिरिक्त प्रति प्रेक्टिकल विषय 150 रुपये बतौर शुल्क लिए जाते हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि सरकार राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं पर आर्थिक बोझ डालने के पक्ष में नहीं है। लिहाजा परीक्षा शुल्क का भुगतान सरकार करेगी। इस शुल्क के लिए आगामी बजट में प्रविधान किया जाएगा। इस बारे में विभाग को निर्देश दिए गए हैं।