महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ी सौगात, 118 करोड़ 35 लाख रूपए के राहत पैकेज की हुई घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ वर्चुअल संवाद में कोविड 19 से प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के लिए 118 करोड़ 35 लाख रूपए के राहत पैकेज की घोषणा की।
राहत पैकेज से 754984 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिनका राज्य की अर्थव्यवस्था में काफी योगदान रहा है।
इस पैकेज के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आई.एल.एस.पी. के अन्तर्गत गठित 30,365 समूहों को ऋण पर रुपये 24.82 करोड़ की ब्याज प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आई.एल.एस.पी. के अन्तर्गत गठित सक्रिय 42989 स्वयं सहायता समूहों को स्वावलंबन हेतु 06 माह के लिए रुपये 2000 प्रतिमाह की दर से कुल 51.59 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों को रुपये 5000 प्रतिमाह की दर से 6 माह के लिए दिए गए ऋण पर ब्याज प्रतिपूर्ति दी जाएगी साथ ही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के ऋण खाता धारकों को भी 06 माह के लिए ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल के युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को स्वावलम्बन हेतु 06 माह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें 20 हजार समूहों को रुपये 2000 प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।