जल्द शुरू की जा सकती है चार धाम यात्रा : महेंद्र भटृ
दून। कोरोना के कारण बंद पड़ी चार धाम यात्रा को जल्द शुरू किया जा सकता है। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भटृ ने कहा कि सरकार 19 अगस्त से चार धाम यात्रा को विधिवत शुरू करने पर विचार कर रही है।
विधायक महेंद्र भटृ का कहना है कि राज्य में आगामी 19 अगस्त से चार धाम यात्रा को शुरू किया जा सकता है। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर उनकी सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यात्रा को कोरोना की संपूर्ण गाइड लाइनों के अनुपालन के साथ ही शुरू किया जाएगा तथा चार धाम यात्रा को लोगों के लिए खोला जाएगा।
बता दें कि कि 18 अगस्त तक हाई कोर्ट द्वारा यात्रा पर रोक लगाई हुई है और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
वहीं 19 अगस्त से यात्रा शुरू हो यह अभी संशय बना हुआ है। यात्रा को शुरू करने की धरातल पर कोई तैयारी फिलहाल कहीं नजर नहीं दिखायी देती। लेकिन यात्रा खोलने को लेकर महेंद्र भटृ का कहना है कि अभी भी इतना समय है कि इसकी जरूरी तैयारी की जा सकती है।
उधर चार धाम यात्रा के शुरू न होने से सभी धामों में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा यात्रा शुरू करने को लेकर चमोली उत्तरकाशी सहित चार धाम यात्रा मार्गों के व्यापारियों में भारी आक्रोश है वह लंबे समय से चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। चार धाम यात्रा शुरू हो न होने से उनके व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।