मूल्यांकन फार्मूले से संतुष्ट न होने पर छात्र अगस्त में दे सकते है लिखित परीक्षा : डाॅ रमेश पोरखियाल
नई दिल्ली । 10वीं और 12वीं कक्षा के कई छात्र-छात्राएं अपने परीक्षाफल को लेकर यदि संतुष्ट नहीं है। तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छात्रों को अगस्त में लिखित परीक्षा देने का विकल्प देगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इस बात की जानकारी दी।
डाॅ रमेश पोरखियाल ने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की। शिक्षा मंत्री निशंक कल कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के बारे में छात्रों के सवालों का सोशल मीडिया पर जवाब देने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों से इसका आयोजन नहीं हो पाया और उन्होंने एक ऑडियो मैसेज पोस्ट करते हुए अगस्त में ये लिखित परीक्षा का विकल्प देने की बात कही।
Addressing all the students and other stakeholders regarding board exams. @EduMinOfIndia @cbseindia29 @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @transformIndia @mygovindia https://t.co/phBgdeLFei
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2021