5 जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ जूही की याचिका खारिज, दिल्ली हाईकार्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की ओर से 5 जी तकनीक के खिलाफ याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने एक्ट्रेस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दिल्ली हाई कोर्टन ने जूही को हाईकोर्ट का लिंक शेयर करने पर भी फटकार लगाई है।
Delhi High Court dismisses the lawsuit filed by actor-environmentalist Juhi Chawla against the setting up of 5G wireless networks in the country. The Court order said that the plaintiffs abused the process of law, imposes a fine of Rs 20 lakhs pic.twitter.com/YvhwNoZtRg
— ANI (@ANI) June 4, 2021
जस्टिस जेआर मिधा की पीठ ने कहा कि, ‘पूरी याचिका लीगल एडवाइज पर आधारित थी, जिसमें कोई तथ्य नहीं रखे गए। याचिकाकर्ता ने पब्लिसिटी के लिए अदालत का कीमती वक्त बर्बाद किया। यह इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही का वीडियो लिंक अपने फैंस के साथ शेयर किया। अदालत की कार्यवाही के दुरुपयोग के लिए जूही चावला पर जुर्माना लगाया गया।‘