ब्लैक फंगस : नहीं मिल रहे इंजेक्शन, परिजन परेशान
दून। रेमिडिसेवर इंजेक्शन को पाने के लिए जो मारामारी पिछले दिनों प्रदेश में थी वही स्थित अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हो रही है। मरीजों के परिजन चीफ मेडिकल ऑफिसर देहरादून में चक्कर पर चक्कर मार रहे है लेकिन उनको निराश ही हाथ लग रही ही।
देहरादून के चीफ मेडिकल ऑफिस में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों के परिजनों इलाज में लगने वाले इंजेक्शन की खरीद के लिए आ रहे है। दरसअल सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, मरीज की पूरी रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ देहरादून ऑफिस से ही इंजेक्शन दिया जाएगा।
सीएमओ देहरादून कार्यालय के हालात यह है कि यहां मरीजों के परिजनों सिवाय निराशा के और कुछ नहीं मिल रहा है। आज सुबह से ही ब्लैक फंगल के मरीजों के परिजन इंजेक्शन लेने के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंच गये लेकिन उन्हें गेट से ही इंजेक्शन न होने के कारण वापस जाने को कहा गया। इसी बात को लेकर नाराज लोगों ने सीएमओ कार्यालय में हंगामा कर दिया। जिसके बाद सीएमओ कार्यालय में पुलिस बुलानी पड़ी।
एम्स ऋषिकेश और हिमालयन अस्पताल जौलीगांट से ऐसे मरीजों के परिजनों को इंजेक्शन लेने के लिए सीएमओ कार्यालय भेज जा रहा है। ऐसे में आज सुबह ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था करने को लेकर उनके परिजनों ने सीएमओ कार्यालय में डेरा जमाए हुए थे लेकिन इंजेक्शन ना मिलने से इनके हाथ से मायूसी लगी। ऐसे में ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सीएमओ कार्यालय को एक ही जवाब है हमारे पास इंजेक्शन मौजूद नहीं हैं।