वाह रे त्रिवेन्द्र! क्या ऐसे लड़गें कोरोना से हम

जहां एक ओर सारा विश्व में कोरोना वाइरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ। आज मानवीय जीवन को बचाने के लिए सारा विश्व कोरोना वाइरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है।

ऐसे में उत्तराखण्ड के चार साळा अनुभवी पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना वाइरस को लेकर एक बहस को जन्म दे दिया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि कोरोना वाइरस भी एक प्राणी है। उनका कहना है कि हम अपने आप को बहुत ज्यादा बुद्धिमान समझते है लेकिन वह हमसे ज्यादा बुद्धिमान है। उन्होंने कहा कि वो जीना चाहता है। उसे भी जीने का अधिकार है लेकिन हम उसके पीछे पड़ गये है। हमने वैक्सीन बना दी इसलिए उसने अपनी ताकत बढ़ा दी। वह वह बहरूपिया हो गया। हमें वाइरस से तेज चाल चलना है ताकि वह पीछ़े छुट जाय। तू भी चल और हम भी चलते रहें ।

https://youtu.be/BF87gSoNJUY

ऐसे बयानों से त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भले ही सुर्खियों तो बटोर ली हो लेेकिन हमें सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ऐसे जीतेंगे हम कोरोना से जंग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *