कोरोना टीकाकरण केन्द्र का शुभारम्भ करने पहुंचे प्रेमचन्द्र अग्रवाळ का हुआ जमकर विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे
देहरादून/ऋषिकेश। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज राजधानी देहरादून से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
इसी कड़ी में ऋषिकेश के विधायक व विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाळ का देहरादून रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किये जाने का कार्यक्रम था। टीकाकरण के शुभारम्भ के लिए प्रेमचन्द्र जी के दो घण्टे देर से आने पर जनता ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।
https://youtu.be/XIHUl3JYww8
बता दें कि ऋषिकेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकारण अभियान आज प्रात: 9 बजे शुरू किया जाना था। लोग 8बजे से ही लाइनों में लग कर इंतजार करने लगे लेेकिन 11 बजेे तक टीकाकरण की शुरूआत नहीं हुई। इसी बात को लेकर इंतजार करें लोगों को गुस्सा विधायक जी को देखते ही सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने विधायक के 2 घण्टे देर से आने पर नाराजगी जताने के साथ ही विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई साथ ही जनता ने जमकर विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
जिस कारण विधानसभा अध्यक्ष जल्दबाजी में अभियान का शुभारंभ कर टीकाकरण केंद्र मीडिया के सवाळों के जवाब दिये बिना चुपचाप निकल गये।