किसानों का राजभवन मार्च, लच्छीवाला टोल बैरियर पर भिड़े किसान और पुलिस
दून। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आज उत्तराखंड के हजारों की संख्या में किसान देहरादून स्थित राजभवन कूच किया। किसानों के इस कूच को देखते हुए प्रदेश की राजधानी देहरादून को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया।
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा के तहत गांधी पार्क से राजभवन कूच कर रहे सीटू के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला बैरिकेटिंग पर रोक लिया है।
#WATCH Uttarakhand: A scuffle breaks out between farmers and Police as the latter try to stop them from marching to Raj Bhavan in Dehradun, in protest against #FarmLaws. Visuals from Haridwar – Dehradun Road in Lachhiwala. pic.twitter.com/DSN7iEP4kz
— ANI (@ANI) January 23, 2021
तो वहीं डोईवाला के तरफ से राजभवन की तरफ कूच कर रहे किसान लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन किसान पुलिस बल पर भारी पड़ गए। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर हंगामा और हाथापाई तक हुई। इस बीच कुछ किसान आगे निकल गए। हर्रावाला के पास उनके ट्रैक्टर रोक दिए गए, लेकिन यहां से भी कई किसान पुलिस को धता बताते हुए देहरादून को निकल गए। लच्छीवाला टोल बैरियर पर किसानों रोकने के लिए पुलिस ने उनके आगे डंपर ट्रक वह क्रेन भी खड़ी की गई है। बैरियर के पास करीब 2 घंटे घंटे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे है।