मुद्रा लोन : शिशु ऋण के ब्याज दर मेें 2 फीसदी की छूट
नई दिल्ली । सरकार ने कोरोना महामारी के कारण प्रभावित छोटे कारोबारियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत उपलब्ध शिशु ऋण के ब्याज में दो प्रतिशत छूट को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री मंत्री जितेंद्र सिंह और पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह शामिल रहे।
इस योजना का उन छोटे कारोबारियों को लाभ होगा जो ऋण नियमित रूप से चुका रहे हैं। यह योजना 31 मार्च 2020 तक के लिये गये ऋण पर लागू होगी।
शिशु ऋण के ब्याज दो प्रतिशत छूट देने की योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणाओं का हिस्सा है। शिशु ऋण के तहत छोटे कारोबारियों को 50 हजार रूपये तक का ऋण दिया जाता।