शनिवार और रविवार को देहरादून रहेगा पूर्ण बंद, पूरे शहर में होगा सैनिटाइजेशन का काम
UK Dinmaan
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस शनिवार और रविवार को देहरादून पूर्ण रूप से लॉक डाउन होगा। इन दोे दिनों में देहरादून शहर में सैनिटाइजेशन का काम होगा।
साथ ही निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद किया जाएगा। निरंजनपुर सब्जी मंडी की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी हो रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बताया कि इस वक्त सरकार द्वारा यह कड़ा कदम उठाया जा रहा है। लोगों को कोई परेशानी ना हो इसलिए पूरे देहरादून में सैनिटाइजेशन का काम होगा।
शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत #COVID19 https://t.co/Wkp2pJHbVh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
मुख्यमंत्री ने अपील की कि है कि शनिवार और रविवार को अपने अपने घरों में रहें और अपने शहर को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए सैनिटाइजेशन के काम में साथ दें।
खासतौर पर देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी इस वक्त देहरादून के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए सरकार द्वारा पूरे देहरादून में सैनिटाइजेशन का काम होगा।