उत्तराखंड : एक जून से पहले कि तरह खुलेंगे सरकारी कार्यालय
UK Dinmaan
दून। उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय तथा विधानसभा सहित अपने सभी शासकीय कार्यालयों को एक जून से लॉकडाउन से पहले की तरह खोलने का निर्णय किया है।
प्रदेश के प्रभारी सचिव, पंकज कुमार पांडे द्वारा यहां इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि एक जून से प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय लॉकडाउन से पूर्व की भांति प्रातरू 10 से पांच बजे तक तथा राज्य सचिवालय और राज्य विधानसभा जैसे पांच दिवसीय कार्यालय प्रात 9.30 से छह बजे तक खोले जाएंगे। आदेश के अनुसार, इस दौरान क्लास वन और क्लास टू के अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत तथा समूह ग और घ के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत रहेगी।
बता दें कि कल (बृहस्पतिवार) को ही सरकार ने प्रदेश में बाजार खुलने के समय में भी वृद्धि की थी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बाजार खुलने के समय को बढ़ाते हुए सुबह सात बजे से शाम सात बजे करने का निर्णय लिया था।