सोशल मीडिया में वायरल हो रही उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की खबर , सीएम ने ट्वीट कर बताया भ्रामक और सत्य से परे
UK Dinmaan
उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग की खबरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि आग लगने के कारण उत्तराखंड जंगल के पूरी तरह से बर्बाद हो गये।
यह तक कि इस आग से लोगों की जान जाने के साथ ही कई जानवरों को भी अपने चपेट में आने की तस्वीरें पोस्ट कर दावा किया जा रहा है। उत्तराखंड के जंगल आग में जल रहे हैं, लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है।
पीआईबी और सीएम ने किया ट्वीट
मुझे यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि सोशल मीडिया पर कई नामी-गिरामी हस्तियाँ "उत्तराखंड जल रहा है" जैसे एक भ्रामक दुष्प्रचार का हिस्सा बनी हैं. आप सभी से इतनी अपेक्षा है कि अपने नाम का इस तरह से दुरुपयोग न होने दें. https://t.co/UuQLTORMpX
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 27, 2020
पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) उत्तराखंड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसे अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है। इसमें लिखा है कि मुझे यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि सोशल मीडिया पर कई नामी-गिरामी हस्तियाँ ‘उत्तराखंड जल रहा है’ जैसे एक भ्रामक दुष्प्रचार का हिस्सा बनी हैं। आप सभी से इतनी अपेक्षा है कि अपने नाम का इस तरह से दुरुपयोग न होने दें।
चीन और चिली के जंगलों मे लगी आग एवं वर्ष २०१६ और २०१९ की वनाग्नि की पुरानी तस्वीरों के माध्यम से उत्तराखंड के खिलाफ एक भ्रामक और सत्य से परे दुष्प्रचार चल रहा है; कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें| https://t.co/SY5eigG4QC
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 27, 2020
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट किया कि ‘चीन और चिली के जंगलों में लगी आग वर्ष 2016 और 2019 की वनाग्नि की पुरानी तस्वीरों के माध्यम से उत्तराखंड के खिलाफ एक भ्रामक और सत्य से परे दुष्प्रचार चल रहा है, कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें’ ।
उत्तरखंड के वन विभाग ने भी आग की खबरों को फर्जी बताया है।