आरबीआई ने दी बड़ी राहत, मोरेटोरियम अवधि तीन महीने और बढ़ाई

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के लाखों छोटे कारोबारियों को राहत दी है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एसएमई को और तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ाने की घोषणा की।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने बताया कि ‘कोविड-19 के चलते लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण आरबीआई ने एसएमई के लिए लोन पर तीन महीने के और मोरेटोरियम की घोषणा की है.। अब छोटे उद्यमी 31 अगस्त तक कर्ज चुकाने के लिए बाध्य नहीं होंगे। इस ऐलान के बाद एसएमई के लिए मोरेटोरियम अवधि 6 महीने हो गई है।

इस अवधि में लोन की किस्त न भरने से उद्यमी डिफाल्टर नहीं माने जाएंगे। गवर्नर ने कहा कि उधार देने वाली संस्थाओं को 31 मार्च, 2021 तक वर्किंग कैपिटल के मार्जिन को उनके पुराने स्तर पर बहाल करने की अनुमति दी जा रही है। इससे कर्जदारों को अपने नकदी प्रवाह और वित्त का प्रबंधन करना आसान होगा। इसी तरह, वर्किंग कैपिटल को लेकर किये उपाय को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया जा रहा है।

दास ने कहा, ‘आरबीआई ने पहले ब्याज की अदायगी की अनुमति दी थी। पूरे संचित ब्याज को एक बार में बैंक को वापस भुगतान करना पड़ता था। यह कर्जदाताओं के लिए बड़ी समस्या था। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने इसे 31 मार्च, 2021 तक पूरी तरह से चुकाए जाने के लिए एक फंडेड इंटरेस्ट टर्म लोन में बदलने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *