कोरोना पर आधारित गढ़वाळी डॉक्यूमेंट्री ‘घौर रा, सुरक्षित रा’ रिलीज

रुद्रप्रयाग। कोरोना महामारी से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना डॉक्यूमेंट्री ‘घौर रा, सुरक्षित रा’ गढ़वाली फिल्म को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने जारी किया। फिल्म में प्रवासी व्यक्ति के गांव आने उसके रहन-सहन, खानपान और लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव होने तक की कहानी का उल्लेख किया गया है।

गढ़वाली कवयित्री उपासना सेमवाल ने यू ट्यूब से फिल्म को रिलीज किया गया है। फिल्म में प्रधान से प्रवासी की नोकझोंक, गांव में भाभी से हंसी ठिठोली समेत कई अन्य मनोरंजक प्रेरक दृश्यों को दर्शाया गया है।

लोकार्पण अवसर पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि यह जनपद के लिए गर्व की बात है कि स्थानीय कलाकारों ने लॉकडाउन के बावजूद कम संसाधनों में यह फिल्म बनाई है। यह संभवतः कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए राज्य की पहली फिल्म है, जिसमें ठेठ ग्रामीण परिवेश के अंतर्गत गृह एकांतवास, स्वच्छता और जन जागरूकता के बारे में अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं उन्होंने फिल्म के माध्यम से लोगों से जागरूक रहने की भी अपील की है।

फिल्म की मुख्य अदाकारा उपासना सेमवाल ने कहा कि यह उनका पहला प्रयास है, जिसमें लॉकडाउन के सभी नियमों को प्रदर्शित और अनुपालित किया गया है। समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऐसी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट उनके पास तैयार है। शीघ्र इन फिल्मों का निर्माण भी किया जाएगा।

इस मौके पर उद्योगपति नरेंद्र सेमवाल, प्रसिद्ध कवि जगदंबा चमोला, लोक कलाकार नवीन सेमवाल, योगेश सेमवाल, विपिन सेमवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *