82 साल की बुजुर्ग माता ने पीएम केयर्स फंड में दी अपने जीवन भर की जमा पूंजी
रुद्रप्रयागः अगस्त्यमुनि विकास खंड में 82 साल की बुजुर्ग माता दर्शनी देवी ने इस कोरोना काल में एक आदर्श पेश किया है।
दर्शनी देवी ने पीएम केयर्स फंड में अपने जीवन भर की जमा पूंजी दो लाख रुपये दान कर दिये। उनकी इस पहल की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि लोगों को इस उदाहरण से सीख लेनी चाहिए। इसके अलावा
अगस्त्यमुनि विकास खंड की निवासी बुजुर्ग माता श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण ने पीएम केयर्स फंड में अपने जीवन भर की जमा-पूंजी 2 लाख रुपये की धनराशि देश सेवा के लिए समर्पित करके नई मिसाल पेश की है। दर्शनी देवी के पति भारतीय सेना में हवलदार पद पर थे। वह 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद हो गए थे।