पीएम मोदी कल करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट को लेकर एक बार फिर कल ( सोमवार को ) राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह मीटिंग सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। मीटिंग में लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर चर्चा होगी।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है। इसकी मियाद 17 मई को खत्म हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में 17 मई के बाद के प्लान पर चर्चा हो सकती है।
इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी के अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद की रणनीति पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। इससे पहले देश में 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने से पहले 28 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यकमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिये चर्चा की थी। इसके बाद लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया था।