थैलीसैंंण पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल
गढ़वाल। कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मचारी व लगातार 24 घण्टे अपनी सेवायें तो दे रही है। वहीं हमेशा डर का डण्डा दिखाकर कार्य करने वाली पुसिल का कोरोना संक्रमण काल में अलग ही मानवीय चेहरा भी लोगों नजर आ रहा है। ऐसा ही मानवीय कार्य जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा किया गया।
बुंगीधारी निवासी विकास की पत्नी जमुना देवी को बुधवार को सुबह 6ः50 बजे प्रसव पीड़ा हुई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बुंगीधार सेक्टर में तैनात हेड कॉन्स्टेबल आनन्द सिंह व कॉन्स्टेबल संजय कैंतुरा दी दी। पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल यह सूचना से थानाध्यक्ष थलीसैण सन्तोष पैंथवाल को अवगत कराया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने उन्हें तत्काल मदद करने के लिए कहा।
प्रसव पीड़ा को देखते हुए महिला को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना आवश्यक था। बुंगीधार से स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैण के करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और देघाट, अल्मोड़ा अस्पताल 20 किमी की दूरी पर है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने समय गवायें अपने निजी वाहन से महिला को नजदीकी अस्पताल देघाट ले का फैसला लिया।
जहां अपराहन 2.32 बजे जमुना देवी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जमुना देवी के परिवार जनों एवं बुंगीधार क्षेत्र के लोगों द्वारा थाना थलीसैण पुलिसकर्मियों का इस कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने सूचना दी तो उन्होंने कह दिया कि त्वरित इनकी मदद करें। उसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें देघाट अल्मोड़ा लेकर गये और वहां पर जमुना देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जहां जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।