पंजाब पुलिस के जाबांज एसआई हरजीत सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी
कफ्यू के दौरान हादसे का शिकार हुए पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह को आज पीजीआई चंडीगढ़ से छुट्टी दे दी गई।
उस मौके पर पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हरजीत सिंह का मनोबल बढ़ाया। डीजीपी ने उनके बेटे को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पद पर नियुक्त किये जाने का नियुक्ति पत्र भी दिया।
बता दें कि पंजाब में कर्फ्यू के दौरान पटियाला में ड्यूटी पर तैनात एएसआई हरजीत सिंह का निहंगों ने हाथ काट दिया था।
पीजीआई के निदेशक डाॅ जगत राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह केस हमारे लिए बेहद चुनौती वाला था। उन्होंने बताया कि हरजीत सिंह को पूरी तरह स्वास्थ्य होकर काम पर लौटने में अभी पांच से छह माह का समय लग सकता है।
पटियाला पहुंचने पर बैंड बाजे के साथ हुआ स्वागत
पटियाला पहुंचने पर हरजीत सिंह का पंजाब पुलिस के जवानों ने बैंड बाजे के साथ स्वागत किया। हरजीत अपना अभूतपूर्व स्वागत देखकर भावुक हो गए। इससे पहले पंजाब पुलिस ने अपने घायल साथी का मनोबल बढ़ाने के लिए एक दिन सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने उसके नाम का बैज लगाया था।