डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी, सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी

ऐजेन्सी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अभी कोरोना का बुरा दौर आना बाकी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमारा यकीन मानिए, इससे बुरा वक्त अभी आने वाला है।’

डब्ल्यूएचओ के मुखिया ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे और खराब होने वाले है।

टेड्रोस ने कहा कि कई देश जिस तरह लाॅकडाउन में ढील दे रहे हैं, वो महामारी के नए खतरे की घंटी बजा रहे है। लॉकडाउन में पाबंदियों को हटाना महामारी का अंत नहीं है, बल्कि यह अगले चरण की शुरुआत है। पत्रकारों वार्ता में उन्होंने कहा कि हम पर विश्वास कीजिए। सबसे खराब समय अभी आने वाला है। हमें इस आपदा को रोकना होगा, बहुत सारे लोग इस वायरस को अब तक नहीं समझ सके हैं।

आशंका व्यक्त कि जा रही है कि संक्रमण अफ्रीकी देशों में फैलेगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हैं। जिनेवा में मीडिया से बातचीत में टेड्रोस ने कोरोना वायरस संक्रमण की तुलना 1918 की स्पैनिश फ्लू से की। उन्होंने कहा, यह बहुत खतरनाक स्थिति है। यह 1918 फ्लू की तरह है, जिसमें एक करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी। लेकिन अब हमारे पास तकनीक है। हम इस आपदा से बच सकते हैं। हम उस तरह का संकट पैदा होने से खुद को बचा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डब्ल्यूएचओ शुरुआत से ही कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेतावनी देता आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *