ऊखीमठ पहुंचे केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिग बाबा केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग रविवार सुबह बाबा के शीतकालीन प्रवास ऊखीमठ पहुंचे गए। रावल भीमाशंकर लिंग अपने आश्रम नांदेड़ महाराष्ट्र में थे। धार्मिक परम्पराओं के अनुसार केदार बाबा ग्रीष्मकालीन कपाटोत्सव में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है।
देश में कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन चल रहा है जिसके कारण भीमाशंकर लिंग भी महाराष्ट्र में फंस गये थे। जिस कारण केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग को महाराष्ट्र से उत्तराखंड आने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। महाराष्ट्र सरकार के व उत्तराखंड सरकार की अनुमति के बाद वह सड़क मार्ग से लगभग 2000 किमी. का सफर तय कर आज रविवार ऊखीमठ पहुंच गये। सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी से उनका स्वागत किया गया।
महाराष्ट्र से चलने से पहले उनका स्वस्थ परीक्षण हुआ और ऊखीमठ पंहुचने के बाद भी रावल भीमाशंकर लिंग का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है। जिसके बाद प्रशासन के निर्देशों पर उन्हेें व उनके साथ आये अन्य लोगोें को होम क्वारंटाइन में रखा गया।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ रावल होम क्वारंटाइन में रहेंगे। उन्होंने कहा कि रावल के केदारनाथ जाने के मामले पर शासन से वार्ता की जाएगी। शासन से निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।