शहीद देवेन्द्र सिंह व अमित कुमार को मुख्यमंत्री ने दी अंतिम सलामी

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठियों से लोहा लेते उत्तराखण्ड के दो लाल शहीद हो गए। रूद्रप्रयाग जनपद के तिनसोली गांव के शहीद हुए देवेन्द्र का पार्थिव शरीर आज सेना के हैलीकाॅप्टर से गुप्तकाशी पहुँचा जहां प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद देवेंद्र के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी उनके साथ केदारनाथ के विधायक मनोज रावत और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी थे, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घड़ियाल इस अवसर पर मौजूद रहे।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी गढवाल पहुुंचकर शहीद जवान अमित कुमार अंथ्वाल की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवान अमित कुमार को रांसी मैदान पौडी में अंतिम सलामी दी और उनकी पार्थिव देह को कंधा भी दिया। मुख्यमंत्री ने परिवार के इकलौते चिराग के बुझने पर परिवार को ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड वीर जवानो की भूमि है, देश पर मर मिटने वाले शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता। सरकार शहीद के परिवार के साथ हर समय खड़ी रहेगी।

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा एलओसी पर रविवार को घुसपैठ की कोशिस नाकाम करते हुए सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। आॅपरेशन में पांच जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *