कन्हैया कुमार ने अमित शाह पर साधा निशाना-कहा देश के नहीं भाजपा के टुकड़े करेंगे
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 5 जनवरी को छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर जे.एन.यू छात्र संघ और जे.एन.यू के शिक्षक एसोसिएशन ने विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल हुए। मार्च के दौरान कन्हैया कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री हमें टुकड़े-टुकड़े गैंग कहकर बुलाते हैं। उन्होनें कहा कि मैं उनको बस इतना बता देना चाहता हूं कि हम देश के टुकड़े नहीं बल्कि बीजेपी के टुकड़े करेंगे।
कन्हैया कुमार ने कहा कि जेएनयू कहता है कि इस देश में जनता की चुनी हुई सरकार है, जनता ने टैक्स दिया है। सरकार जो प्राइवेट जहाज पर उड़ती है, जो अपने दोस्तों को बड़े ठेके दिलाती है। उस सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सरकार शिक्षण संस्थान को बचाए, रेलवे को बचाए। राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार राष्ट्रीय संपत्ति को बेचना बंद करे।
कन्हैया कुमार ने कहा कि जेएनयू सिर्फ आज की पीढ़ी के लिए ही नहीं वह आगे की पीढ़ी के लिए भी लड़ता है। हम सिर्फ अपने लिए नहीं जीना सीखते हैं। कन्हैया ने कहा कि इस देश का संविधान सभी नागरिकों को पढ़ने और सपने देखने का अधिकार देता है। आप हमारे सपने को मार देना चाहते हैं, हम नहीं मरने देंगे अपने सपने। आपको भ्रम हैं कि पुलिस से पिटवा कर हम इनको रोक देंगे।
कैन्हया ने कहा कि सरकार ने गलती कर दी है। उसने एक बुद्धिमान और मेहनती शत्रु को चुन लिया है।