दून में अब पाइप लाइन से मिलेगी रसोई गैस, पोस्टपेड होगा भुगतान
UK Dinmaan
महागरों की तरह अब देहरादन में भी रसोई गैस पाइप लाइन के जरिए लोगों के घर घर तक मिलेगी। देहरादून में गेल गैस लिमिटेड शहर में घर-घर तक गैस पाइप लाइन बिछाने जा रही है।
जितना भुगतान, उतना बिल
गेल के वरिष्ठ प्रबंधक कॉपरेरेट संचार शिल्पी टंडन ने बताया कि कनेक्शन शुरू करने के साथ ही घरो में गेल की ओर से एक मीटर लगाया जाएगा। इसके तहत गैस का दो माह तक उपयोग करने के बाद मीटर के आधार पर उपयोग की गई गैस का भुगतान करना होगा, भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति सिलेण्डर को हर माह बदलने की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ता को चौबीस घंटे गैस उपलब्ध होगी। उपयोग के अनुसार इसका भुगतान करना होगा इसके अलावा पीएनजी पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व में चले आ रही गैस सिलेण्डर के मुकाबले पीएनजी करीब दस प्रतिशत तक सस्ती होगी।
पंजीकरण हुआ शुरू
पहले चरण में शहर के आठ इलाके मोथरोवाला, बंजारावाला, सरस्वती विहार, दीपनगर, देहराखास, निरंजनपुर, बसंत विहार, इंदिरानगर को चिह्नित किया गया है और यहां उपभोक्ताओं के पंजीकरण का काम शुरू हो चुका है।