तृतीय ‘उत्तराखंड युवा विधानसभा’ का सत्र हुआ गैरसैंण में हुआ विधिवत शुभारंभ
UK Dinmaan
गैरसैंण : 6 नवम्बर से 9 नवम्वर तक गैरसैंण होने वाली युवा उत्तराखंड विधानसभा का मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथियों द्वारा मंत्रोचार व दीप प्रज्जवलन कर की शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम उपस्थित प्रबुद्द अतिथियों में जोत सिंह रावत, महेशानंद जुयाल,गौरव शाह,अभिषेक रावत,दान सिंह नेगी,विपिन भण्डारी, मनोज ध्याजी जी थे।
सभी निर्वाचित युवा विधायकों को राकेश सेमवाल द्वारा शपथ दिलाई गई। सूरज कुमार, सूर्यकंत बजरंगी, लुशून टोडरिया और आशीष गौड़ ने उत्तराखण्ड युवा विधानसभा में मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पेश की।
सूरज कुमार ने अपनी दावेदारी अभिभाषण में पहाड़ की राजधानी पहाड में बनाने़, स्थाई राजधानी के सवाल निपटारे पर,, बेरोजगारी के लिए समाधान तलाशने, पलायन की रोकथाम के लिए दीर्घकालिक उपाय करने, विरान गांव की गरिमा को लौटाने के उपाय करने,, छात्रों की समस्याओं पर कार्य करने, आयुष विद्दालय के छात्रों की समस्या के त्वरित हल करने आदि को अपनी प्राथमिकता बताई।
वहीं सूर्यकंत बजरंगी ने स्थाई राजधानी, पहाड़ों का काम पहाडों से, जीरो टॉलरेंस का शासन देने, युवाओं को रोजगार प्रदान करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने महिला सुरक्षा पर कार्य करने, शिक्षा पद्दति को सुदृढ़ बनाकर शिक्षा का पिछड़ापन दूर करने आदि को अपनी प्राथमिकता बताई।
लुशून टोडरिया ने गैरसैंण का प्रस्ताव पारित करने, पर्वतीय अवधारणा के बिन्दुओं पर कार्य करने, मूल निवास पर ठोस नीति बनाने, जल-जंगल-जमीन पर नागरिक अधिकार पर कार्य करने आदि को अपनी प्राथमिकता में रखा।
आशीष गौड़ ने कहा कि कृपया मुझे वोट न दें क्यूंकि मैं विपक्ष को लोकतंत्र की मजबूत रीढ़ मानता हूं और वहीं बैठकर राज्य की सेवा करूंगा।
चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री की दावेदारी पर हाउस की वोटिंग कराई गई।
आशीष गौड़ को 03 वोट, लुशून टोडरिया को 08 वोट, सूर्यकांत बजरंगी को 09 वोट और सूरज कुमार को 15 वोट मिले।
सूरज कुमार और लुशून टोडरिया ने मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया लेकिन सूरज कुमार मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे।
आशीष गौड़ ने जोड़-तोड़ की सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष में बैठकर लोकतंत्र को मजबूत करने की घोषणा की। विपक्ष में बैठे सदस्यों ने आशीष गौड़ को नेता प्रतिपक्ष चुना।
वहीं ’विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) एवं विधानसभा उपाअध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) पद के लिए हुई चुनाव प्रक्रिया में विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद के लिए लुशून टोडरिया और विधानसभा उपाअध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) पद के लिए सूरज खत्री निर्विरोघ चुने गए।
मंख्यमंत्री ने अपने मंत्रीमंडल चयन व निर्वाचन प्रक्रिया में
वित्त आबकारी, लोक निर्माण सूरज सिंह
मानव संसाधन विकास सागर बिजल्वाण
दीक्षा कंडारी महिला बाल विकास एवम् स्वास्थ्य कल्याण
कृषि एवम् मतस्य नितिन जोशी
पर्यटन भूपेन्द्र
पर्यावरण लखपत को दिये गये।
आरटीआई लोक सेवा के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने लोकतंत्र, संविधान, राष्ट्र और विधायिका व्यवस्था पर विस्तार से अभिभाषण द्वारा समझाया।
अंतिम सत्र में उत्तराखंड की कृषि और कृषि नीति पर गंभीर मंथन किया गया जिसमें विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर सवाल दागेद्य सत्ता पक्ष ने कृषि पर सकारात्मक उपाय लागू करने की बात कहीं।
उत्तराखंड युवा विधानसभा’ में युवा आह्वान की टीम जिसमें प्रकाश गौड़ (अध्यक्ष), रोहित ध्यानी (निदेशक), देवेन्द्र सिंह बिष्ट (कार्यक्रम संयोजक) लक्ष्मण नेगी (महासचिव), शंकित राणा (सह निदेशक) उत्कर्ष, नवीन, नागेंद्र,पवन आदि ने सशक्त भागीदारी प्रदान की। उत्तराखंड युवा विधानसभा’ में प्रोटेम स्पीकर में राकेश सेमवाल और कार्यक्रम संचालन का दायित्व रवि त्यागी ने संभाला।