उत्तराखंड कैबिनेट बैठक अब होगी पेपर लेस, होगी ई कैबिनेट व्यवस्था UK

UK Dinmaan

उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक में आज महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। इसमें राज्य पुनर्गठन के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों में सहमति बनी है। सिंचाई विभाग की 428 हेक्टेयर भूमि में 380 और 1709 आवास में से 348 प्रदान करने पर सहमति।
प्रदेश में अब कैबिनेट बैठक पेपर लेस होगी और ई कैबिनेट व्यवस्था को दो माह में लागू कर दिया जाएगा। वहीं, आवास नीति के तहत 105 मीटर तक के मकान बनाने के लिए प्राधिकरण में इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट से बनाए गए नक्शे को तत्काल मंजूरी प्रदान करते समय आवास बनाने की अनुमति दी है। इस सरलीकरण नीति से छोटे आवास निर्माता को फायदा होगा।

आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में कुल 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट के कुछ अन्य फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *