आचार्य बालकृष्ण एम्स में भर्ती
UK Dinmaan
हरिद्वार। आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल भर्ती किया गया है। एम्स के चिकित्सा ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण अभी किसी को पहचान नहीं पा रहे हैं और न ही वह कुछ बताने की स्थिति में है। उनकी हालात को सामान्य होने में अभी वक्त लग सकता है।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश ने आचार्य बालकृष्ण का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उन्हें शाम को एम्स लाया गया था। जिसके बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया। जब आचार्य बालकृष्ण को एम्स लाया गया था, वह बेहोशी की हालत में थे। उनके पैरामीटर काफी डाउन थे, लेकिन अब पैरामीटर स्थिर हुए हैं। फिलहाल, उन्हें एम्स के इंसेंटिव केयर विभाग में 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।
प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण की एमआरआइ और अन्य जांच रिपोर्ट सामान्य आई हैं। संभवतया खाने में कुछ विषैला पदार्थ शरीर में चला गया है, जिससे उनकी हालत बिगड़ी।
वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज आचार्य बालकृष्ण को किसी भक्त ने प्रसाद स्वरूप मिठाई दी थी, जिसे खाने के 15 मिनट बाद उन्हें चक्कर आने लगे और वह अचेत हो गए। स्वामी रामदेव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उस भक्त ने जानबूझकर ऐसा कुछ किया हो।
बताया जा रहा है कि बाल कृष्ण को खाने में दिक्कत हुई थी और उसके बाद वह बेहोश हो गए। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें न्यूरो फिजीशियन या न्यूरो सर्जन की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके मद्देनजर ऋषिकेश एम्स और मैक्स देहरादून ले जाने की सलाह दी गई, साथ ही दोनों अस्पतालों को इस बाबत सूचित कर दिया गया कि अगर वह वहां जाते हैं तो पूरी तैयारी बनी रहे। उनके मुताबिक आचार्य बालकृष्ण के गले में कुछ अटका हुआ था।