गोवंश सरंक्षण के नाम पर सरकार कर रही भद्दा मजाक

UK Dinmaan
सरकार दे रही गोवंश को पालने में प्रतिदिन साढ़े छह रुपया प्रतिपशु

क्या एक गाय अथवा बैल (गोवंशीय पशु) को पालने में एक दिन का खर्च महज 6.50 रुपया आता है ? जवाब ‘नहीं’ होगा। लेकिन राज्य सरकार का मानना है कि साढ़े छह रूपया प्रतिदिन प्रति गोवंश की दर से गाय और बैल का पालन-पोषण आसानी से किया जा सकता है। सरकार ने यह दर उत्तराखण्ड गोवंश सरंक्षण अधिनियम 2011 के तहत रजिस्टर्ड गो सदनों को अनुदान देने के लिए निर्धारित की है। यह गोवंश सरक्षण के नाम पर भद्दा मजाक नहीं तो और क्या है।

उत्तराखण्ड सरकार ने 16 दिसम्बर 2008 में जारी शासनादेश में वृद्ध, बीमार, विकलांग, अनुत्पादक, निराश्रित और केस प्रापर्टी (पुलिस द्वारा जब्त की गई) गो वंश को शरण देने के लिए नियमावली जारी की गई थी। नियमावली के तहत निजी संस्थाओं जो सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत हों, उन्हें गोसदन की स्थापना और गोपालन के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। पशुपालन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में उत्तराखण्ड में पंजीकृत निजी गोसदनों की कुल संख्या 22 हैं, जिन पर बेसहारा और केश प्रापर्टी गोवंश को सहारो देना का जबरदस्त दबाव है। वो इसलिए क्योंकि पृथक राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड में एक के बाद एक 52 सरकारी कांजी हाउस बंद हो गए। लिहाजा आवारा गाय और बैलों को पूरा बोझ निजी गो सदनों के ऊपर आ गया है।

स्थिति यह है कि उत्तराखण्ड में कुल लगभग 23 लाख गोवंशीय पशु हैं। इनमें से लगभग 58 हजार पशु आवारा श्रेणी के हैं। राज्य में जो पंजीकृत 22 गोसदन हैं मौजूदा समय में उनमें 5497 गोवंश शरण लिए हुए हैं। शेष गोवंश आवारा घूम रहे हैं। गाया और बैलों की संख्या क्षमता से अधिक होने से गोसदनों की व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। ऊपर से सरकार की बेरुखी से कई गो सदन भी बंद होने की कगार पर हैं। सरकार ने इन गो सदनों के लिए अनुदान की जो दर तय की है वो साढ़े छह रुपया प्रतिपशु प्रतिदिन है। इतना ही नियमावली में यह भी निर्धारित है कि किसी भी गोसदन को एक साल में एक लाख रुपया से अधिक अनुदान नहीं दिया जा सकता।

प्रतिदिन 90-100 रुपए होता है व्यय
गोसदन संचालकों के मुताबिक एक गोवंश को पालने में प्रतिदिन कम से कम 90-100 रुपए व्यय होता है। सरकार उन्हें साढ़े छह रुपया प्रतिपशु प्रतिदिन के हिसाब से दे रही है जो ऊंट के मुह में जीरा के समान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *