बीजेपी ने हमारे एक्सपर्ट बोली लगा कर खरीदे थे अब वो एक्सपर्ट दिखा रहे करतब : हरीश रावत
UK Dinmaan
प्रमुख वन संरक्षक जयराज के वन मंत्री से छुट्टी लिए बिना विदेश दौरे पर चले जाने से राज्य की सियासी पारा उफ़ान पर है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस मामले में खुलकर नाराज़गी जताई है और यह तक कह दिया है कि अगर अधिकारी मुख्यमंत्री की ही मर्ज़ी से काम करेंगे तो मंत्रियों की क्या ज़रूरत है।
इस बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। रावत ने कहा कि बीजेपी ने हमारे एक्सपर्ट बोली लगा कर खरीदे हैं और अब ये एक्सपर्ट अपने करतब दिखा रहे हैं।
बता दें कि बीते रोज वन महकमे के अधिकारियों के विदेश दौरे की मंजूरी में विभागीय मंत्री को नजरअंदाज किए जाने को लेकर प्रमुख सचिव कार्मिक के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद डॉ रावत ने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को निशाने पर लिया। लालढांग- चिल्लरखाल मोटर मार्ग (कंडी रोड) के निर्माण पर रोक के आदेश से भड़के डॉ हरक सिंह रावत ने यहां तक कह डाला कि जनहित के काम पर रोक लगी तो वह हजार दफा मंत्री पद कुर्बान करने को तैयार हैं। साथ में अनशन पर बैठने की धमकी भी दी।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के लगातार दूसरे दिन तल्ख तेवरों से सरकार हलकान है।