उत्तराखण्ड पुलिस सवारेंगी भीख मांगने वाले बच्चों का बचपन
UK Dinmaan
1 मई से उत्तराखंड पुलिस चौक चौराहों पर भीख मांगने वाले तमाम बच्चों को उनका बचपन लौटाने की मुहिम शुरू करने जा रही है।
इस विषय को लेकर डीजी अशोक कुमार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनजीओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बच्चों से भीख मंगवाने के पीछे किसी गिरोह के होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस न केवल ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका नामांकन स्कूलों में करवाएगी बल्कि बच्चों से भीख मंगवाने वाले परिजनों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।
पुलिस भीख मांगने वाले बच्चों के माता पिता का डीएनए टेस्ट भी करवाएगी ताकि भीख मंगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो सके। साथ ही पुलिस भीख न देने के लिए आम जनता को भी जागरूक करेगीं।
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि जो लोग बच्चों से भीक्षा मंगवा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जिससे आगे से ऐसे माता खुद मेहनत कर कमाएंगे और बच्चों से भीख नहीं मंगवाएंगे।