लोकसभा चुनाव : उत्तराखण्ड में 33 करोड़ से अधिक की धनराशि जब्त

UK Dinmaan

उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की सर्विलांस टीमों ने 33 करोड़ से अधिक की धनराशि व बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया।

चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकमुश्त बड़ी राशि के लाने- ले जाने व मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी रखने के लिए 240 सर्विलांस टीमें बनाई थी। गत 10 मार्च से 10 अप्रैल तक चुनाव आयेग की टीमों ने प्रदेश भर में कार्रवाई कर यह धनराशि और मादक पदार्थ जब्त किया है।

चुनाव आयोग के आंकड़ें के अनुसार उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में 33 करोड़ 65 लाख की राशि पकड़ी गई। आयोग का मानना है कि इस राशि को चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *