मत प्रतिशत घटने से सियासी दलों में कहीं खुशी कहीं गम
UK Dinmaan
उत्तराखण्ड लोकसभा 2019 में इस बार कुल 57.85 प्रतिशत मतदाना हुआ। उत्तरखण्ड मेें जहां टिहरी मेें 54.38, पौड़ी गढ़वाल मेें 49.84, हरिद्वार में 66.24, अल्मोड़ा में 48.78 , नैनीताल 66.39 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
इस बार उत्तराखण्ड में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 3 से 4 प्रतिशत मतदान कम हुआ। जिस कारण भाजपा को इस बात की चिंता होने लगी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रदेश में हुए तीन-चार प्रतिशत कम मतदान कांग्रेस को फायदा न पहुंचा दे। चूकिं उत्तराखण्ड में हमेशा बंपर मतदान भाजपा के लिए फायदेमंद रहता है।
2014 के लोक सभा चुनावों में बंपर मतदान भाजपा की जीत में मददगार साबित हुआ था। चुनावी पण्डितों की मानें तो उत्तराखण्ड में हमेशा अधिक मतदान भाजपा के लिए ही फायदेमंद रहा है। जबकि इसके ठीक विपरीत कांग्रेस कम मतदान में जीत का दम रखती। इससे भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें है तो कांग्रेस प्रदेश में हुए कम मतदान प्रतिशत को अपने पक्ष में मान रही है।